बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां के सेंधवा में एक तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार और राहगीरों पर पलट गया। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र, भतीजा और पड़ोसी शामिल हैं। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक और उसका साथी वहां से फरार हो गए। (Barwani Road Accident)
हादसा सेंधवा के पुराने एबी रोड पर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने हुआ। ट्रक के पलटने से उसके नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए क्रेन की सहायता लेनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक तेज रफ्तार ट्रक ने हाई स्कूल के सामने गाय से टकराकर पलट गया। (Barwani Road Accident)
संगठन चुनाव को लेकर BJP का बड़ा मंथन, कुछ समय बाद शुरू होगी बैठक, CM मोहन यादव समेत कई दिग्गज होंगे शामिल
रोड के किनारे खड़े थे चारों
जानकारी के मुताबिक चारों रोड के किनारे खड़े हुए थे। पिता-पुत्र बाइक पर थे और दो अन्य पास में ही खड़े थे। तभी ट्रक उनके ऊपर पलट गया। चारों सेंधवा की एक निजी जिनिंग में मजदूरी करते थे और काम खत्म होने के बाद अपने गांव सालिकला लौट रहे थे। मृतकों के नाम रिंगनिया (40) पिता जाड़ियां मेहता, जितेंद्र (18) पिता रिंगनिया मेहता, बबलू (17) पिता पूनिया मेहता और श्यामलाल (35) पिता नंगा बडवा मेहता है। बबलू रिंगनिया का भतीजा और श्यामलाल उसका पड़ोसी था।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, ट्रक महाराष्ट्र के शाहदा से मिर्ची लेकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीयों की मदद से शवों को ट्रक को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल है। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।