इंदौर। नवरात्रि शुरू होने के साथ ही मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से गरबा रास के आयोजन से जुड़े विवाद आने शुरू हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर के भंवरकुआ इलाके में सामने आया है। जहां बजरंग दल की शिकायत पर कई सालों से हो रहे गरबा रास को निरस्त कर दिया गया है। दरअसल, आयोजक का नाम फिरोज खान है, बजरंग दल का आरोप है कि आयोजक गरबा के माध्यम से लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया था। (Garba Pandal Controversy)
ग्वालियर पहुंची टीम इंडिया, कड़ी सुरक्षा के बीच होटल रवाना हुए खिलाड़ी, हिंदू महासभा कर रही मैच का विरोध
35 साल से कर रहे आयोजन
बता दें कि भंवरकुआं इलाके में शिखर गरबा मंडल नाम की समिति बीते 35 साल से मूर्ति स्थापना के साथ गरबा रास का आयोजन करती आ रही है। बजरंग दल की तरफ से आयोजक फिरोज खान पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने जांच की और आयोजन स्थल से टेंट और बैनर-पोस्टर हटवा दिए। (Garba Pandal Controversy)
लव जिहाद को दे रहे बढ़ावा
पुलिस ने बताया कि बजरंग दल की ओर से शिकायत की गई थी। जिसमें कहा गया था कि भंवरकुआ इलाके के भावना नगर में पिछले कई सालों से फिरोज खान नाम का शख्स नौ दिवसीय मूर्ति स्थापना के साथ गरबा रास का आयोजन करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस आयोजन के पीछे उसका मकसद लव जिहाद को बढ़ाना है।
हिंदू शख्स के नाम से ली परमिशन
बजरंग दल की ओर से कहा गया कि जो मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करते वो नौ दिन विधि-विधान से पूजा-पाठ क्या करेंगे? बजरंग दल की शिकायत के बाद पुलिस ने भविष्य होने वाले विवाद की आशंका के मद्देनजर आयोजन को निरस्त करवा दिया। पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम की परमिशन दीपक हार्डिया के नाम से ली गई थी।
संस्कृति बचाओ मंच ने की मांग
उधर भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने भी एक मांग उठाई है। जिसमें आयोजकों से वराह पूजा-पंचगव्य छिड़काव कर पंडाल में एंट्री देने की बात कही गई। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा- आयोजक गरबा पंडाल के सामने भगवान विष्णु के वराह अवतार की फोटो लगाकर पूजन करवाए। वराह अवतार लेकर भगवान हरि ने लेकर पृथ्वी को उठाया था। वहीं, पंचगव्य का छिड़काव कर और पिलाकर ही लोगों को प्रवेश दें। ताकि हमारे वराह (सुअर) को अपवित्र मानने वाले लोग पंडालों में प्रवेश न कर सकें।