मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना से एक हैरान करने वाला मामला (Morena Suicide Case) आया है। जहां एक 17 वर्षीय लड़के ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। उसे मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने की लत थी। मृतक लड़के की मां ने बताया कि उसने हादसे से कुछ समय उससे पूछा था, ‘तीसरी मंजिल से कूदने पर कितनी चोट लगती है’। उसके इस सवाल से मां भी चौंक गई। कहा – ‘तू यह क्यों पूछ रहा है।’ इसके समय बाद ही उसने सुसाइड कर लिया।

लव ट्रायंगल में गई SI की जान! लेडी कांस्टेबल ने साथी संग मिलकर कार से कुचला, थाने में सरेंडर कर बोले – ‘हमने उसे मार दिया’

परिजनों के अनुसार हादसे वाले दिन भी वह पूरी रात गेम खेलता रहा। मामला मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित अरतसुमा का है। पुलिस के मुताबिक, मृतक आदित्य पुत्र ब्रजकिशोर माहौर (17 साल) निवासी अतरसुमा गांव का परिवार प्रधानमंत्री आवास मल्टी रहता है। उसके पिता बेंगलुरु में टाइल्स मिस्त्री का काम करते हैं। लड़का खुद भी बेंगलुरु में ही रहकर हलवाई की दुकान पर काम करता था। वह कुछ दिन पहले ही मुरैना आया था।

मंगलवार (10 सितंबर) की सुबह आस-पड़ोस वालों ने युवक के घर आकर बताया कि आपका बेटा लहूलुहान अवस्था में घायल पड़ा है। जिसके परिजन फौरन वहां पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। लेकिन ग्वालियर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में उसने जान चली गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

मोबाइल में बिताता था ज्यादातर समय

मृतक लड़के की मां ने बताया कि उसका बेटा ज्यादातर समय मोबाइल ही चलाता रहता था। तब हमने सोचा कि वह समझदार हो गया है और अपने मतलब की चीजें देख रहा होगा। लेकिन हमें नहीं पता था कि वह फ्रीम फायर गेम खेल रहा है।

मां ने आगे बताया कि बेंगलुरु से घर लौटने के कई दिन के बाद भी वह कम ही बोलता था। उसका अधिकांश समय मोबाइल में ही बीतता था। उसे कई बार हमने मोबाइल छोड़कर बाहर घूमने के लिए कहा। लेकिन, उसने अनसुना कर दिया।