ग्वालियर। भिंड—दतिया लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने प्रतिज्ञा ली है कि जिन्होंने उन्हें लोक सभा इलेक्शन में हरवाने का काम किया है। उन्हें वे सबक सिखाएंगे। आने वाले इलेक्शन में उन नेताओं को 40000 वोटों से हरवाने का काम करेंगे। उनका आरोप है कि वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर थाना प्रभारी से लेकर एसडीएम तहसीलदार आदि ने फर्जी वोटिंग कराई है, फूल सिंह बरैया कल राजधानी भोपाल में आयोजित कांग्रेस की बैठक में भी अपनी यह बात कह चुके हैं प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में उन्होंने यह तमाम बातें बताई हैं।

उन्होंने भिंड कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं? भिंड दतिया लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का आरोप है कि जिस तरह से वोटिंग के दौरान गड़बड़ी हुई है, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर जबरन झूठी एफआईआर दर्ज की गई है, उन्होंने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

उनका कहना है जिस तरह मतदान के दौरान गड़बड़ी हुई है निश्चित ही मतगणना के दौरान भी पूरा प्रशासनिक अमला गड़बड़ कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बिल्कुल भरोसा नहीं है कि कलेक्टर भिंड ईमानदारी से निष्पक्ष मतगणना कराएंगे। क्योंकि उन्होंने पूर्व में जब मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर गड़बड़ियां हो रही थी इसकी शिकायत भिंड कलेक्टर से की थी लेकिन भिंड कलेक्टर ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया इससे साफ जाहिर है कि वह निष्पक्ष ढंग से काउंटिंग नहीं कर पाएंगे।