ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने प्रेमी के लिए अपने पति की हत्या कर दी। घटना गुरुवार को गिरवाई के बाबा वाली पहाड़ी की है। पहले परिजन इसे सामान्य मौत मान रहे थे क्योंकि मृतक लोकेंद्र कुशवाह (24) शराब पीने का आदी था। लेकिन शव को अंतिम संस्कार के जाते समय मृतक के गले पर उंगलियों और नाखून के निशान देखकर परिजन चौंक गए। घर पर उसकी पत्नी भी मौजूद नहीं थी। (Gwalior Murder Case)
नाले में मिला 4 साल के मासूम का शव, 17 सितंबर को गणेश पंडाल में भंडारे के दौरान हुआ था लापता
इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने मृतक के करीबियों से पूछताछ की। जिसमें मौसेरे भाई नंदू ने सारी सच्चाई उगल दी। (Gwalior Murder Case)
मौसेरे भाई ने पुलिस को बताया कि अंजली का प्रेम प्रसंग गौरव नाम के लड़के से था। वह ग्वालियर से बाहर था, अंजलि ने उसे मिलने बुलाया था। लेकिन उसने ये कहकर आने से मना कर दिया कि जब तक उसका पति है वो उससे नहीं मिल सकता। इसके बाद अपने प्रेमी से मिलने के लिए अंजलि ने पति को मार डाला। उसने उसे ढेर सारी शराब पिलाई और गला घोंटकर मार डाला। पुलिस मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि पत्नी पर लगे आरोपों की पुष्टि हो सके।
पुलिस के मुताबिक मृतक लोकेंद्र कुशवाह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। परिवार में उसके अलावा पिता नंदलाल और पत्नी अंजली कुशवाह है। गुरुवार को अंजली से मिलने उसका मौसेरा भाई नंदू आया था। दोपहर करीब 3 बजे जब उसके ससुर नंदलाल घर पहुंचे तो बहू ने उन्हें बताया कि लोकेंद्र के सिर में दर्द है और उनसे दवा लाने के लिए कहा। साथ ही, यह भी कहा कि उसे अपने जीजा मनोज कुशवाह के घर जाना है।
कुछ देर बाद जब वह दवा लेकर वापस लौटे तो उन्हें सारी लाइट बंद मिली। बहू और उसका मौसेरा भाई भी घर पर नहीं मौजूद नहीं था। अंदर के कमरे में जाकर देखा तो बेटा लोकेंद्र बिस्तर पर लेटा था। बेटे को जगाने के लिए पिता नंदलाल ने काफी कोशिश की। लेकिन, उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद वे पड़ोसी की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब परिजन शव लेकर घर लौटे और अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तो उसके गले पर खरोंच और गला दबाए जाने के निशान दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी।
वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। गला घोटने के निशान हैं, इस वजह से ही पोस्टमार्टम कराया है, ताकि पूरी घटना का खुलासा हो सके।