छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एंट्री करने वाले हैं। वह संगम नगरी में हो रहे हिंदू धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन में तीन दिवसीय हनुमंत कथा करेंगे। इसकी तैयारियां शुरु हो गई हैं। (Pt. Dhirendra Krishna Shastri)
इस बारे में जानकारी देते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वो 24 जनवरी को प्रयागराज पहुंच जाएंगे और महाकुंभ में शामिल होंगे। इस दौरान वह संतों से भी मिलेंगे। बाबा बागेश्वर ने कहा कि वह ‘हिंदू जगाओ-हिंदुस्तान बचाओ’ के जयघोष के साथ प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे। (Pt. Dhirendra Krishna Shastri)
Raipur News : वे यात्रा ना करें…! धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा पर शंकराचार्य का बड़ा बयान
करेंगे तीन दिवसीय हनुमंत कथा
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वह 24 जनवरी के दिन प्रयागराज पहुंच जाएंगे। जहां संगम के सामने तीन दिवसीय श्री हनुमत कथा करेंगे। बता दें कि बाबा का पहले 26 जनवरी से 3 फरवरी तक महाकुंभ में रहने का प्रोग्राम था। लेकिन, अब वह तय कार्यक्रम से दो दिन पहले ही महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। इस पर बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर का कहना है कि संतों की आज्ञा के चलते वह 24 जनवरी से ही महाकुंभ में अपना डेरा जमाने जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुंभ में मुझे हनुमान कथा कहने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस बार महाकुंभ में जो वह डुबकी लगाएंगे वह हिन्दू बचाओ हिंदुस्तान बचाओ, हिन्दू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ के प्रण और अभियान के साथ लगाएंगे। क्योंकि महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से भी ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में अगर उनके आवाह्न पर 2 करोड़ लोग भी जाग गए तो समझो देश जाग जाएगा।
बता दें कि 13 जनवरी से शुरु हुए महाकुंभ में मकर संक्रांति पर पहला शाही स्नान हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी देशभर से करोड़ों लोग प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। वहीं, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए भी संगम के पास तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कथा में भी लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ऐसे में यहां पुलिस और मेला समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।