पंकज गुप्ता, बिलासपुर। जिले के मस्तूरी विकासखंड के एक शासकीय स्कूल में फिर गुरु की महिमा को खंडित करने का काम एक शिक्षक ने किया है। जिसने शराब के नशे में स्कूल पहुँचकर पहले तो इस पेशे को कलंकित किया, फिर स्कूल के भीतर महिला प्रधान पाठिका के सामने अपनी टेबल पर चखना और शराब लेकर पीने बैठ गया, उसने बड़े ही आराम से पैग बनाया और पीने लगा, जब उसे ऐसा करने से मना किया गया तो उल्टे उसने बीईओ, डीईओ और यहां तक कलेक्टर से शिकायत करने देने की बात कही, जिसने नशे में चूर होकर, जो करना है कर लो कि धमकी भी दी है।
दरअसल यह पूरा मामला मस्तूरी विकासखंड के ग्राम मचहा जनपद प्राथमिक शाला का है, जहाँ पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट बुधवार को शराब के नशे में स्कूल पहुँचे, जो अपने साथ भी शराब लेकर पहुँचे थे, जिन्होंने बकायदा स्कूल में छोटे छोटे बच्चों के सामने शराब और बैग में रखे चखने को निकाला और कार्यालय कक्ष में मौजूद प्रधान पाठिका तुलसी गणेश चौहान के सामने शराब की बोतल खोलकर पैग बनाकर पीने लगा, जिसे ऐसा करने से जब रोका गया तो उसने किसी से भी शिकायत करने देने की बात कही।
बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
इस शासकीय जनपद प्राथमिक शाला में स्कूल लगने का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक है, जहाँ 258 बच्चों की छात्र संख्या दर्ज है, लेकिन शिक्षक अपनी मनमानी से 10:30 बजे स्कूल पहुँच रहे है, वही ऐसे शिक्षक तो इस पेशे के साथ ही समाज के लिए भी कलंक है जो खुलेआम शिक्षा के मंदिर में शराबखोरी को अंजाम दे रहे जिनके भरोसे ही देश के भविष्य अपना भविष्य तलाश रहे है।