रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार (4 अक्टूबर) को सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन हुआ। दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। जिले के ओरछा थानांतर्गत आने वाले नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 2 घंटे फायरिंग हुई। (CM Vishnudev Sai)
फायरिंग रुकने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें नक्सलियों के 31 शव बरामद किए गए। जवानों ने शवों के पास से AK-47 जैसे ऑटोमेटिक हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। (CM Vishnudev Sai)
नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
ऑपरेशन के बाद शुक्रवार देर रात सीएम साय ने राजधानी रायपुर में इसे लेकर हाई लेवल मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि राज्य से नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी।
सीएम ने कहा, ‘नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 28 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।’
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 4, 2024
सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन
आईजी सुंदरराज के मुताबिक यह अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन बताया है। इससे पहले अप्रैल महीने में कांकेर में 29 नक्सली मारे गए थे। वहीं बात करें इस साल की तो सुरक्षाबलों ने बस्तर इलाके में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 188 माओवादियों को मार गिराया गया है।
मारी गई इनामी महिला नक्सली
दंतेवाड़ा मुठभेड़ में मरने वाले 31 नक्सलियों में महिला नक्सली कमांडर नीती भी शामिल है। DVCM कैडर की नीती पर 8 से 10 लाख रुपये का इनाम था। इससे पहले अगस्त में नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर अबूझमाड़ इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गई थीं। इन पर भी लाखों रुपये का इनाम था।