कटनी। कटनी से एक हैरान करने वाला मामला (Katni Police Station Dalit Assault Case) सामने आया है। जहां जीआरपी थाना में एक दलित महिला और उसके नाबालिग पोते की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर जमकर बवाल मचा हुआ है। वीडियो 6 महीने पहले का बताया जा रहा है।

कांग्रेस सेवा दल की समीक्षा बैठक आज, प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही ब्लॉक और जिला लेवल पर हो सकते हैं बड़े फेरबदल

गरमाई सियासत

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Katni Police Station Dalit Assault Case) होने के बाद इस पर सूबे की सियासत भी गरमा गई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना का वीडियो एक्स पर अपलोड किया है। उन्होंने लिखा, ‘कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्यप्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है।’

वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रमुख जीतू पटवारी आज पूर्व मंत्री मुकेश नायक के साथ कटनी जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। वहीं, जबलपुर रेलवे एसपी ने जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहनो को लाइन अटैच कर दिया है।

पुराना है वीडियो

मामले पर कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन का कहना है कि वीडियो पुराना है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच एडिशनल एसपी एस. डेहरिया को सौंप दी गई है।

एसपी के मुताबिक वीडियो में नजर आ रहे लोग शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। बीते साल चोरी के अपराध में फरार होने के बाद उस पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। संभवत: इसी को लेकर उसके परिवार को थाने में बुलाया गया है। मामले की जांच के बाद सही जानकारी सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी एसपी जबलपुर को भी सौंप दी गई है।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक घटना पिछले साल की है जब कटनी के झर्राटिकुरिया निवासी कुसुम वंशकार व उसके पोते को जीआरपी थाना लेकर आई थी। जिसके बाद थाना प्रभारी अरूणा वाहने ने दोनों को अपने चेंबर में बुलाया और डंडे से उनकी जमकर पिटाई की। उनके अलावा थाने में पदस्थ अन्य पुलिस कर्मियों ने भी महिला और उसके नाबालिग पोते को बेरहमी से मारा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।