ग्वालियर। लोकसभा चुनाव और होली को देखते हुए एक्स्ट्रा अलर्ट ग्वालियर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, पुलिस ने उड़ीसा से लकड़ी की बल्लियों से भरे ट्रक में गांजा छिपाकर निकले एक ट्रक को पकड़ा है,जब्त गांजे की कीमत 3 लाख रुपये है पुलिस ने ट्रक के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, तस्कर आगरा के रहने वाले है।
दरअसल संयुक्त टीम ने महाराजपुरा क्षेत्र में बरेठा चौकी के सामने ग्वालियर भिण्ड रोड पर बने चेकिंग प्वाइण्ट पर वाहनों की चैकिंग शुरू की। चैकिंग के दौरान नेशनल हाइवे 44 की तरफ से एक ट्रक आता दिखा, चैकिंग प्वाइंट देखकर ट्रक चालक ने अचानक से अपने ट्रक को बैक कर वापस ले जाने का प्रयास किया, संदेह होने पर पुलिस फोर्स की मदद से ट्रक को घेर कर रुकवाया गया तो उसमें लकड़ियों की बल्लियां भरी हुई थी। जब पुलिस ने बल्लियों की जाँच की, तो उनके बीच छुपा कर रखा गया था तस्करी का गांजा पाया गया। बता दें ट्रक सहित बरामद मशरूके की कीमत 48 लाख रुपए है।
पुलिस ने मामले में गहराई से जाँच शुरू की है और मामले की जाँच जारी है।