बालाघाट। एमपी के बालाघाट (Balaghat) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी नक्सली उकास सोहन को पुलिस ने मार गिराया है। पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हट्टा थाना क्षेत्र के कोठियाटोला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई गोलाबारी में 14 लाख का इनामी नक्सली मारा गया।
राजधानी का सबसे बड़ा अस्पताल, 727 करोड़ ख़र्च, और भरभराकर गिरी केबिन की फॉल सीलिंग
पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस के मुताबिक आतंकियों (Balaghat) की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद पूरे बालाघाट में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की फायरिंग में ढेर हुआ नक्सली उकास मोहन छत्तीसगढ़ के बस्तर का रहने वाला था।
अप्रैल में मारे गए थे दो नक्सली
इससे पहले अप्रैल में प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रात के समय पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें दो नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी मिले थे। पुलिस के मुताबिक 1 अप्रैल की देर रात एमपी-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर केराझरी के जंगल में पुलिस का तलाशी अभियान चल रहा था।
सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो नक्सली मारे गए। 2 अप्रैल की सुबह जब सर्चिंग की गई तो दोनों के शवों के पास से हथियार बरामद हुए थे। दोनों की पहचान संजीता उर्फ क्रांति और शेर सिंह के रूप में हुई थी।