वाराणासी। लोकसभा चुनाव का दंगल जारी है। पूरे देश ही नहीं पूरी दुनिया की नजर पीएम मोदी पर है। हर ओर मोदी—मोदी की गूंज है। हालांकि विपक्षी दल भी जोर लगाने में पीछे नहीं हैं, लेकिन मोदी लहर का असर चुनाव पर अलग तरह से ही देखने मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi)अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। वाराणसी सीट के लिए सातवें और अंतिम चरण में मतदान होना है। इसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आज नॉमिनेशन के लिए पीएम मोदी काशी पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया।

पीएम मोदी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश हमें भरपूर आशीर्वाद देगा ही देगा, कोई कमी नहीं रहने देगा। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार यूपी में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। पीएम मोदी ने नामांकन से पहले बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लिया।

तीसरी बार भरा पर्चा
पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पीएम के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला। वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के समक्ष पीएम मोदी ने नामांकन का पर्चा भरा। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए।

आज है शुभ संयोग
आज गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है। इसके साथ रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है।