जबलपुर। पारिवारिक कलह से तंग आकर रेलवे कर्मी ने पत्नी और दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर पुरुष और महिला के साथ दो बच्चों के शव मिले थे। जिसके बाद पुलिस मामले की (Railway worker committed suicide) छानबीन में जुटी थी। छानबीन में पता चला है कि सिहोदा गांव निवासी नरेंद्र चढ़ार ने पत्नी रीना और 6 साल और 3 महीने की दो बेटियों के साथ पारिवारिक कलह के चलते सुसाइड किया था। जबकि नरेंद्र चढ़ार की बाइक शव के पास में ही खड़ी मिली थी।

सांसदों की सीएम मोहन यादव से मुलाकात

 

मंगलवार को रीना ने बताई थी मायके पक्ष को सास से लड़ाई की बात

मृतक रीना के पिता के मुताबिक उनकी बेटी रीना ने मंगलवार को फोन करके उन्हें अपनी सास के साथ विवाद के बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि यह एक सामान्य और अंदरूनी पारिवारिक मामला था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके दामाद और बेटी ने (Railway worker committed suicide) ये कदम क्यों उठाया इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बल्कि उन्हें इस घटना के बारे में सुबह पता चला।

 

परिवार परामर्श केंद्र में विचाराधीन सुलह का मामला

परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के बीच आपसी सुलह कराने का मामला विचाराधीन था।(Railway worker committed suicide) इससे पहले कि ये मामला सुलझता नरेंद्र चढ़ार ने पत्नी औऱ बच्चों समेत ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया।