सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले (chhattisgarh crime news) से एक हैरान वाली घटना सामने आई है। सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने लाश को खेत की मेड़ में गाड़ दिया। उसने रिश्तेदारों और गांव वालों को गुमराह करने के लिए लापता होने की झूठी कहानी सुनाई। बता दें कि घटना जून में हुई थी, इसके एक महीने बाद पुलिस ने पति के बताने पर मेड़ की खुदाई की और शव बरामद किया।

क्या है मामला?

दरअसल, बिहानी बाई पैकरा उम्र 27 साल 13 जून की रात से लापता (chhattisgarh crime news) थी। उसके पति संजीत पैकरा ने गुमराह करने के उद्देश्य से लोगों को बताया था कि वो कहीं भाग गई है। उसके कपड़े भी घर पर नहीं हैं।

भगवान श्रीकृष्ण को लेकर BSTV का विशेष कार्यक्रम, सीएम मोहन यादव समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी नामी हस्तियां करेंगी शिरकत

दो दिन पहले गांव के ही कुछ युवक तालाब में मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान उन्हें झाड़ियों में एक भरा बैग दिखा। उसमें रखे कपड़े की पहचान बिहारी बाई पैकरा के रुप में की गई। इसके बाद परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शक के आधार पर पति संजीत पैकरा को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पति संजीत ने सच उगल दिया। उसने बताया कि 13 जून की रात उसने पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिसमें बिहानी बाई की मौत हो गई। इसके बाद उसने पत्नी के शव को खेत ले जाकर, मेड़ में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया।

उसने पत्नी बिहानी के कपड़ों से भरे बैग को तालाब की झाड़ियों में छिपा दिया था। ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके।

पुलिस ने पति की निशानदेही पर महिला के शव को निकलवाया। वह उसके बॉडी पार्ट्स को डीएनए टेस्ट के लिए भेजेगी। वहीं, दूसरी ओर आरोपी पति ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।