जबलपुर। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से सामने आई महिला उत्पीड़न की घटना के विरोध में आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जंगी प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के घेराव की कोशिश की लेकिन उन्हें घंटाघर चौराहे पर ही रोक दिया गया।
एबीवीपी की महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने मिलकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और पूरे मामले की जांच सीबीआई से करने की भी अपील की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का यह भी कहना था कि जिस तरीके से महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीड़न जैसी घटनाएं सामने आ रही है और कानून व्यवस्था भी अराजक हो रही है। ऐसे में वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए ताकि ममता सरकार की हठधर्मिता खत्म हो सके। सभी कार्यकर्ताओं ने घंटाघर चौराहे पर ही नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम अपना ज्ञापन सौंपा।