पन्ना टाइगर रिजर्व से एक और रोमांचित करने वाला वीडियो आया सामने, वनराज के जाते ही पलक झपकते भागा, डर और रोमांच के बीच पर्यटकों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल
पन्ना, विजय तिवारी। देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्व विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से एक और रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है। बतादें की पन्ना टाइगर रिजर्व में मडला गेट से अंदर जाते ही पर्यटकों भी इस नजारे को देख आश्चर्य चकित रह गए और डर और रोमांच के बीच इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर को देख कर एक तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए 20 फिट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया और जब तक वनराज वहा से चले नही गए तब तक पेड़ पर ही चढ़ा रहा जब वनराज वहा से चले गए तो तेंदुआ पलक झपकते ही पेड़ से उतर कर भाग गया यह नजारा देख पर्यटक भी हैरान रह गए। बता दें कि वर्ष 2008 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाग विहीन हो चुका था जिसके बाद यहां पर बाघ पुनर्स्थापना कार्यक्रम शुरू किया गया और वर्तमान में एक सैकड़ा से भी अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व में स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं यही कारण है कि यहां देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशो से भी लोग पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आ रहे हैं और बाघों की अटखिलिया देखकर रोमांचित हो रहे हैं। वही अब प्रतिदिन ही पन्ना टाइगर रिजर्व से रोमांचित करने वाले वीडियो सामने आ रहे है।
पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ नजारा, पेड़ पर चढ़ा रहा तेंदुआ, नीचे टहलता रहा टाइगर@PannaTigerResrv #Tiger #Panna #Pannatigerreserve #BSTV #MP #MadhyaPradesh pic.twitter.com/eHbAvhRI4v
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) February 20, 2024
Comments are closed.