ग्वालियर। शहर में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान एक अज्ञात बदमाश ने महिला के गले से लगभग 60 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन लूट ली और फरार हो गया। आरोपी मुंह पर साफ़ी लपेटे हुए था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है। जिसमें घटना स्थल हरिशंकर पुरम से अज्ञात बदमाश झांसी रोड की तरफ भागता हुआ दिखाई दिया है । लेकिन फुटेज में चेहरा बदमाश का साफ नहीं आ सका है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य निगरानी शुदा बदमाशों की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है।

पता चला है कि अशोक गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्ण गुप्ता बाजार से अपने घर हरिशंकर पुरम लौट रहे थे। इसी दौरान पैदल चलकर आए एक बदमाश ने अपना मोबाइल दिखाते हुए बुजुर्ग दंपत्ति से किसी का पता पूछने की कोशिश की। जैसे ही महिला ने आगे बढ़कर पता समझने की कोशिश की। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने फुर्ती से महिला के गले से सोने की चेन खींची और पैदल ही भाग निकला।

घटना रविवार शाम की बताई गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि हरिशंकर पुरम कॉलोनी शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार है। यहां कई वीआईपी लोग भी रहते हैं। रविवार को ही शहर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा था और पुलिस हाई अलर्ट पर थी। बावजूद इसके अज्ञात बदमाश झांसी रोड थाने से बमुश्किल डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम देकर भाग निकला।