रायपुर। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh news) के जांजगीर चांपा में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके बाद पुलिस ने कुएं के आसपास जमा हुई भीड़ को वहां से दूर हटाया।
घटना जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किकरदा गांव (chhattisgarh news) की है। पुलिस के अनुसार शवों को कुएं से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
ट्रेनों के रद्द होने का दौर जारी, अब 21 पर लगा ब्रेक
पिता और दो बेटों समेत 5 की मौत
एसडीओपी (chhattisgarh news) यदुमणि सिदार ने बताया कि राजेंद्र जायसवाल नाम का एक व्यक्ति कुएं में गिरी हुई लकड़ी को बाहर निकालने के लिए घुसा था। तभी गैस का रिसाव होने से वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसकी पत्नी के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग वहां एकत्रित हुए और उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे। एक के बाद एक चार लोग कुएं में अंदर घुसे थे। लेकिन, कोई भी बचकर बाहर नहीं निकल पाया।
सबसे पहले राजेंद्र जायसवाल के पड़ोसी रमेश पटेल उसे बचाने के लिए कुएं में घुसा था। अंदर जाकर उसकी सांसे भी भरने लगी थी, जिसके बाद रमेश को बचाने के लिए उसके दोनों बेटे अंदर गए। जब वो भी बाहर नहीं आए तो पड़ोस में रहने वाले टिकेश चंद्रा उन चारों को बचाने के लिए कुएं में अंदर गया। लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई।
डॉक्टरों की लापरवाही ने ली मासूमों की जान, शासन लिया कड़ा एक्शन
सीएम साय ने जताया दुख
इस ह्रदयविदारक हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुएं में हुए हादसे से 5 ग्रामीणों की मौत की खबर अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’