उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का अंतिम संस्कार (CM Mohan Yadav Father Funeral) बुधवार को शिप्रा तट पर हुआ। उन्होंने मंगलवार की रात उज्जैन के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। 100 साल के पूनमचंद यादव कुछ समय से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

सीएम मोहन के पिता पूनम चंद यादव का निधन, उज्जैन के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री

पिता के निधन की जानकारी मिलते ही सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav Father Funeral) तुरंत ही भोपाल से गृहनगर उज्जैन पहुंचे। आज (बुधवार) दोपहर 12 बजे से शुरू हुई सीएम के पिता की अंतिम यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। इस दौरान रास्ते में लोगों ने मुक्ति वाहन पर फूलों की वर्षा की। मुक्ति वाहन में सीएम मोहन यादव और उनके परिवार के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मप्र विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे।

इसके बाद अंतिम यात्रा शिप्रा के तट पर पहुंची। जहां भूखी माता मंदिर के पास सीएम मोहन यादव ने अपने परिवार के साथ पिता का दाह संस्कार किया।

शामिल हुए कई दिग्गज

सीएम डॉ. यादव के पिता की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए कई दिग्गज उज्जैन पहुंचे। जिनमें कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री राधा सिंह, मंत्री करण वर्मा, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मंत्री, नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री लखन पटेल मंत्री और मंत्री विश्वास सारंग समेत कई वीआईपी नाम शामिल हैं।