भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। इसी के साथ MP के छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने आज नामांकन भर दिया है। इसके दौरान रोड शो किया जाएगा, जिसमें हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने नकुलनाथ के नामांकन से पहले कांग्रेस को जिताने को लेकर आव्हान किया है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपना पहला नामांकन किया है। छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने नकुलनाथ को उम्मीदवार घोषित किया है। आज दोपहर 11:30 बजे नकुलनाथ का नामांकन भरा गया।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे, उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस”
प्रिय छिंदवाड़ा वासियो,
आज छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा।
आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 26, 2024
नामांकन की रैली में कांग्रेस के नेता और अन्य कार्यकर्ता एकता का प्रदर्शन करेंगे। पीसीसी के चीफ जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। नकुलनाथ के चयन के साथ ही कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में मजबूती का संकेत दिया है। उम्मीदवार की यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखा जाएगा।