भोपाल/हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना कितनी भयावह थी इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि फैक्ट्री से कई किलोमीटर दूर सड़क से गुजर रहे राहगीर भी हादसे का शिकार हो गए। फैक्ट्री से धमाके से साथ आग की लपटे सड़क तक पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग के गोले धमाके साथ ही उनकी तरफ बढ़े। कुछ देर के लिए लोगों के लिए समझना मुश्किल था कि धरती कांपी या आसमान से आग बरसी। जो भी हुआ लेकिन अब कुछ ही देर में हरदा में रहने वालों की जिंदगी बदल चुकी थी।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों ने सड़क किनारे से भी लाशों और घायलों को उठाया। दृश्य रोंकटे खड़े कर देने वाला था। कई ऐसे भी घायल अस्पताल पहुंचे जिनके हाथ गायब थे। घटना के बाद रास्ते में पड़े वाहन, कुछ ही दूरी पर लाश भी पड़ी नहर आ रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों ने सड़क किनारे से भी लाशों और घायलों को उठाया। दृश्य रोंकटे खड़े कर देने वाला था। कई ऐसे भी घायल अस्पताल पहुंचे जिनके हाथ गायब थे। घटना के बाद रास्ते में पड़े वाहन, कुछ ही दूरी पर लाश भी पड़ी नहर आ रही है।

Read More : हरदा हादसे पर राष्ट्रपति पीएम मोदी ने जताया दु:ख

रेस्क्यू कर रही टीमों के लिए दृश्य बहुत ही भावुक कर देने वाला रहा। कोई अपनों को ढूंढने फैक्ट्री की ओर भाग रहा था तो घटना से स्तब्ध हो गया था। हर ओर मची अफरा-तफरी ने कुछ ही देर में सब कुछ बदलकर रख दिया।
रेस्क्यू कर रही टीमों के लिए दृश्य बहुत ही भावुक कर देने वाला रहा। कोई अपनों को ढूंढने फैक्ट्री की ओर भाग रहा था तो घटना से स्तब्ध हो गया था। हर ओर मची अफरा-तफरी ने कुछ ही देर में सब कुछ बदलकर रख दिया।
घटना की सूचना लगते ही प्रशासन फौरन ही अलर्ट हो गया। घायलों में से कुछ को इंदौर अस्पताल भेजा गया तो कुछ हमीदिया लाए गए।
घटना की सूचना लगते ही प्रशासन फौरन ही अलर्ट हो गया। घायलों में से कुछ को इंदौर अस्पताल भेजा गया तो कुछ हमीदिया लाए गए।

Read More :  Live हरदा हादसा : CM ने की मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख की राहत राशि की घोषणा

हालांकि घटना के बाद मदद करने कई स्थानीय लोग जल्दी ही एकत्रित हो गए। मंजर बेहद खौफनाक रहा, एंबुलेंस भी जल्दी ही दौड़ पड़ीं, लेकिन अपनों को अस्पताल पहुंचाने की जल्दी में कुछ उन्हें ठेले पर भी ले जाते दिखाई दिए।
हालांकि घटना के बाद मदद करने कई स्थानीय लोग जल्दी ही एकत्रित हो गए। मंजर बेहद खौफनाक रहा, एंबुलेंस भी जल्दी ही दौड़ पड़ीं, लेकिन अपनों को अस्पताल पहुंचाने की जल्दी में कुछ उन्हें ठेले पर भी ले जाते दिखाई दिए।
हादसे के बाद कुछ ऐसे दृश्य भी नजर आए। घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर तक खड़े वाहनों के भी परखच्चे उड़ गए। घरों की छत उड़ गई। लोग लगातार अपनी जान बचाने के लिए एक से दूसरी ओर भागने लगे। पत्थर टूट-टूटकर 5 सौ मीटर दूर तक लोगों को लगे।
हादसे के बाद कुछ ऐसे दृश्य भी नजर आए। घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर तक खड़े वाहनों के भी परखच्चे उड़ गए। घरों की छत उड़ गई। लोग लगातार अपनी जान बचाने के लिए एक से दूसरी ओर भागने लगे।पत्थर टूट-टूटकर 5 सौ मीटर दूर तक लोगों को लगे।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के पास पहुंची BSTV की टीम