भोपाल/हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना कितनी भयावह थी इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि फैक्ट्री से कई किलोमीटर दूर सड़क से गुजर रहे राहगीर भी हादसे का शिकार हो गए। फैक्ट्री से धमाके से साथ आग की लपटे सड़क तक पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग के गोले धमाके साथ ही उनकी तरफ बढ़े। कुछ देर के लिए लोगों के लिए समझना मुश्किल था कि धरती कांपी या आसमान से आग बरसी। जो भी हुआ लेकिन अब कुछ ही देर में हरदा में रहने वालों की जिंदगी बदल चुकी थी।
Read More : हरदा हादसे पर राष्ट्रपति पीएम मोदी ने जताया दु:ख
Read More : Live हरदा हादसा : CM ने की मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख की राहत राशि की घोषणा
प्रत्यक्षदर्शियों के पास पहुंची BSTV की टीम
हरदा हादसा ग्राउंड जीरो पर #BSTV
घायलों की आंखों देखी, मौतों का भयावह मंजर, कर्मचारियों ने कैसे बचाई अपनी जान, फैक्ट्री कर्मचारी जितेंद्र ने बताया कैसे लगी थी आग@cyberpolicehd @harda_sp @collectorharda #harda #hardafire #BSTV #Harda #Blast #MP #MPNews #MadhyaPradesh #Factory pic.twitter.com/fCp7GL2zZw
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) February 6, 2024