भोपाल। दो बीवियों वाले बयान पर कायम पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया। BSTV से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने इस बयान को सही बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने पर हम हर गरीब महिला को सालाना एक लाख रुपए देंगे। किसी ने मुझसे पूछा तो मैंने उसे कहा कि जिनकी दो बीवियां हैं उन्हें 2 लाख मिलेगा। हम यह नहीं देखते हैं कि किसकी एक पत्नी है, किसकी दो पत्नी हैं। हर महिला को मतलब सबको मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत बात नहीं की, दो बीवियों को 2 लाख मिलने की बात बीजेपी को समझ में नहीं आई।

बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के रतलाम से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने ‘दो पत्नियों’ वाली टिप्पणी पर विवाद खड़ा होने के बाद सफाई दी थी कि उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी एक आदिवासी व्यक्ति के सवाल के जवाब में व्यंग्यात्मक लहजे में कही थी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने ‘न्याय पत्र’ (घोषणा पत्र) में महालक्ष्मी योजना का जिक्र किया है। इसके तहत हमारी सरकार बनने पर गरीब परिवार की महिलाओं को हम 1 लाख रुपये सालाना देंगे और जिनकी दो बीवियां होंगी उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे।

कांतिलाल भूरिया के बयान पर बीजेपी का पलटवार
प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री रजनीश अग्रवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कांतिलाल भूरिया के बयान का मतलब 4 बीवी 24 बच्चों को लेकर है। ऐसा हो नहीं सकता, यह देश जागरुक देश है।