दंतेवाड़ा। ज़िले से एक मानवीय संवेदनशीलता से जुड़ी खबर सामने आ रही है। किरंदुल में सुरक्षा बलों के पुलिस जवानों ने मानवीयता कीमिसाल पेश की है। नक्सल प्रभावित इलाके के लोहागाँव में प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला को कंधे पर लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया । महिला को डोली बनाकर कंधे पार डालक करीब 10 किमी से ज्यादा जंगल में  पुलिस जवान चलते रहे….बताया जा रहा है कि जवान लोहागाँव के आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित की सूचना पर सर्चिंग पर निकले थे। किरंदुल एसडीओपी कपिल चंद्रा, के नेतृत्व में डीआरजी (DRG) व बस्तर फाइटर का संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्च अभियान पर रवाना हुए थे। वापसी के दौरान ग्राम लोहा गाँव में दर्द से तड़पती गर्भवती महिला की जानकारी लगी। जिसके बाद जवानों व बस्तर फाइटर के महिला आरक्षकों ने डोली का निर्माण कर गर्भवती महिला को उनके घरवाले और जवानों ने डोली को कंधे पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुँचाया।

-प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला की मदद की
-डोली बनाकर महिला को कंधों पर लेकर 10 किमी चले जवान
-किरंदुल की पहाड़ियों से निकलकर एंबुलेंस तक पहुंचाया
-पुलिस जवानों ने मिसाल पेश कर बचाई गर्भवती महिला की जान
-सड़क विहीन नक्सल प्रभावित लोहा गांव का मामला
-नक्सलियों की सर्चिंग पर निकले जवानों को मिली थी महिला की जानकारी
-किरंदुल एसडीओपी कपिल चंद्रा के नेतृत्व में निकला था जवानों का दल