दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से लौट रहे परिवार को रौंद दिया। जिसमें तीन की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया। हादसा सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर मांडले ढाबा के पास हुआ। (Durg road accident)
झाड़ियों से अचानक बाहर आया तेंदुआ, पिकनिक मनाने गए लोगों पर किया हमला, देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
पुलिस की गिरफ्तर में ट्रक ड्राइवर
हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद वे लोग शांत हुए और ट्रक के नीचे से शव को बाहर निकाला गया। वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हुए आरोपी ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे में राजेश साहू (32), ऋतु साहू (28) और जया (12) की मौत हो गई है। वहीं पूजा (2) को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया। जहा उसका इलाज चल रहा है। (Durg road accident)
कचान्दूर से वापस लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक राजेश साहू अपनी बहन ऋतु और उसकी बेटियों को कचान्दूर से लेकर लौट रहा था। वे अपने रिश्तेदार के यहां छठी और गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। तभी रामेश्वरम महादेव मंदिर के पास सुबह करीब सात बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
बता दें कि राजेश मजूदरी करता था वह अपने पीछे पत्नी प्रियंका साहू, दो बच्चे और बुजुर्ग मां को छोड़ गया। वहीं उसकी बहन ऋतु का ससुराल पव्वारा में है, उसके पति का नाम राकेश साहू है जो कि पेशे से पेंटर है।
वहीं बेटा और बेटी की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि राजेश और ऋतु मंदिर से पूजा कर वापस लौट रहे थे। वह सड़क किनारे पर थे, फिर भी ट्रक चालक ने उन्हें कुचल दिया।