मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘कागज़ 2’ आज 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। यह फिल्म उनके दोस्त और सह-कलाकार अनुपम खेर के साथ है, जो फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी की है, जिसे गलती से मरा हुआ घोषित कर दिया गया है और वह अपनी पहचान वापस पाने के लिए संघर्ष करता है। फिल्म का निर्देशन वीके प्रकाश ने किया है और यह सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट एलएलपी और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त प्रोडक्शन है।

फिल्म का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज़ हुआ था, जिसमें दिखाया गया है कि पॉलिटिक्स की आड़ में अगर किसी इंसान की मौत भी हो जाती है तो इसपर कोई ध्यान नहीं देता। हर किसी को अपनी रैली से सिर्फ मतलब रहता है। कहानी सिर्फ इतनी सी है कि एक्टर की बेटी स्टूल से गिर जाती है। सिर पर चोट लगती है और वो समय से अस्पताल न पहुंच पाने के कारण अपना दम तोड़ देती है और कारण रहता है रैली की वजह से रास्ते बंद होना। एक पिता किस तरह
अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांगता है, कोर्ट रूम में अपनी बात रखता है।

अनुपम खेर का शेयर
अनुपम खेर ने इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, “मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘कागज़ 2’ का ट्रेलर आ गया है। यह फिल्म उनके जीवन का एक बहुत ही खास हिस्सा है। उन्होंने इस फिल्म में एक बेहद दिलचस्प किरदार निभाया है। मुझे भी इस फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मिला है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी इस फिल्म को देखेंगे और उनकी याद को ताजा करेंगे। फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। आप सभी को बहुत प्यार और आशीर्वाद।”

 

सतीश कौशिक का जीवन परिचय
उनके जाने के 11 महीने बाद उनकी यह फिल्म रिलीज़ हुई है। सतीश कौशिक का जन्म अप्रैल 1956 में हरियाणा में हुआ था। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एंड फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में अनुपम खेर से मुलाकात हुई थी। सतीश ने ‘मासूम’ (1982) से अपने करियर की शुरुआत की थी।

सतीश कौशिक की यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म थी, क्योंकि उनका बीते साल हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। उनके जाने के बाद उनके दोस्त अनुपम खेर ने उनकी बेटी वंशिका कौशिक का पूरा ख्याल रखा है और उनके साथ अक्सर टाइम स्पेंड किया है। इस बार भी अनुपम खेर, वंशिका को फिल्म की स्क्रीनिंग में ले गए थे और उनके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में वंशिका ने बताया कि उन्हें फिल्म बहुत अच्छी लगी है और उन्हें अपने पापा के अलावा अनुपम खेर का किरदार भी बहुत पसंद आया है। अनुपम खेर ने भी वंशिका और उनकी मां शशि कौशिक को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उनके दोस्त सतीश कौशिक को भी याद किया है।

फिल्म ‘कागज़ 2’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म की कहानी और कलाकारों के अभिनय की तारीफ हो रही है। फिल्म को कुछ समीक्षकों ने भी अच्छे रेटिंग और रिव्यू दिए हैं। फिल्म के जरिए सतीश कौशिक के फैंस उनकी यादों को ताजा कर सकते हैं और उनके दोस्त अनुपम खेर के साथ उनकी जोड़ी को एक बार फिर से देख सकते हैं।