भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) दिल्ली दौर पर हैं। वे आज सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में सीएम यादव बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। बता दें कि पहले सीएम मंगलवार की शाम को ही दिल्ली रवाना होने वाले थे। लेकिन,किसी कारण से उनका यह प्रोग्राम कैंसिल हो गया था।

उधर, सीएम मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) के दिल्ली दौरे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में कैबिनेट गठन के करीब 6 महीने बाद मंत्रियों को मिलने वाले प्रभार के जिलों की लिस्ट पर आखिरी मुहर लग सकती है। इसके अलावा रामनिवास रावत का विभाग हो सकता है तय हो सकता है।

सूबे के सियासी गलियारों में चर्चा तो यह भी है कि तीसरी बार मोहन कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले कमलेश शाह को मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें राज्यमंत्री का पद मिल सकता है।

MP में अब इलाज के नाम पर नहीं होगी लूटमार, झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त हुई मोहन सरकार

जिलों का प्रभार देने में इन बातों का रखा जाएगा ख्याल

माना जा रहा है कि मंत्रियों को प्रभार जिले देने में जातिगत-क्षेत्रीय समीकरण और वरिष्ठता का ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि प्रभार जिलों की दूरी ज्यादा न हो। ताकि मंत्री उस जिले में कम से कम तीन से पांच दौरे कर सकें।

तय हो सकता है रावत का विभाग

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक रामनिवास रावत 8 जुलाई को मोहन कैबिनेट का हिस्सा बने। करीब 9 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें विभाग नहीं दिया गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि दिल्ली में सीनियर नेताओं से सीएम डॉ. यादव की मुलाकात के बाद उनका विभाग भी तय हो जाएगा।