मुंबई। जिंदा हैं पूनम पांडे, सोशल मीडिया पर दिनभर पूनम पांडे ट्रेंड करता रहा। किसी ने विनम्र श्रद्धांजलि दी तो किसी ने उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया। दिनभर तरह-तरह के कयास लगाए गए। आखिर ऐसा होेता भी क्यों न अक्सर किसी ने किसी मुद्दे को लेकर हाईलाइट्स में रहने वाली पूनम पांडे की उम्र भी महज 32 साल है और मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई गई।

सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं गूगल पर भी पूनम पांडे और सर्वाइकल कैंसर दिनभर सर्च किया गया। रात तक कई तरह की बातें सामने आईं।

इसी बीच आज पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, जिसमें वे खुद अपने जीवित होने की जानकारी दे रही हैं और कैंसर के खिलाफ जंग लड़ने की बात कह रही हैं। पूनम ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करने के लिए बाध्य महसूस कर रही हूं। मैं यहां हूं, जीवित हूं। सर्वाइकल कैंसर ने मुझे नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन दुःखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में ज्ञान की कमी के कारण पैदा हुईं।

हर महिला को इस ओर उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी हो। क्या किया जा सकता है। आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को समाप्त करने का प्रयास करें।

हालांकि आपको यहां बताते चलें कि पूनम पांडे की इस हरकत पर उनके शुभचिंतक और सेलिब्रिटी भी उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।