भोपाल। मध्यप्रदेश में खाद संकट को लेकर केंद्र और राज्य को जिम्मेदार ठहराने वाले कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह के आरोपों पर कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना ने पटलवार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में खाद की कोई कमी नहीं है। कांग्रेस गलत जानकारी देकर किसानों को भ्रमित कर रही है। (Minister Andal Singh Kanshana)

दरअसल, राज्य में किसानों के खाद संकट पर गुरुवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पीसीसी प्रमुख जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने खाद की कमी को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम डॉ मोहन यादव और एमपी के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना को जिम्मेदार बताया था। (Minister Andal Singh Kanshana)

Pandit Dhirendra Shastri: नशाखोरी करने वालों की अब खैर नहीं, बाबा बागेश्वर ने उठाया बड़ा कदम

बताई वजह

कृषि मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगाए आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उर्वरक की कमी नहीं है। खरीफ सीजन के लिए किसानों को जरुरी मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह रबी में भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल अंतरराज्यीय बाजार में डीएपी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने मिला है जिसकी वजह यूक्रेन और इजरायल युद्ध है। इस वजह से भी उर्वरक की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

कृषि मंत्री ने कहा, ‘फिर भी किसानों को पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है। नैनो यूरिया और नैनो डीएपी किसानों को उपयोग करने की सलाह दी गई है। फूल आने से पहले स्प्रे करने से उपज में वृद्धि होती है। किसानों को उर्वरकों की बिक्री पर अन्य उर्वरक टैग करने के लिए कोई दबाव नहीं डाला जा रहा है। हमारी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि दिए गए उर्वरक अच्छी क्वालिटी के हों। जहां भी घटिया क्वालिटी के उर्वरक और कीटनाशक किसानों को दिए जाएंगे उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे। कालाबाजारी और नकली उर्वरकों के मामले में हम कानूनी कार्रवाई भी करेंगे और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे।’

‘भ्रम न फैलाए विपक्ष’

मंत्री कंषाना ने कहा कि उर्वरकों की कमी जरुर है लेकिन हम किसानों को योग्य वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार उर्वरक प्रदान कर रहे हैं। किसान भाई वैज्ञानिकों की सलाह पर अधिक भरोसा करेंगे ना कि विपक्ष के नेताओं की झूठी बातों पर। मेरी विपक्ष को सलाह है कि वह किसानों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश ना करें। मेरी किसान भाइयों से अपील है कि आपको आवश्यकता के मुताबिक उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा किसी के झूठे बयानों के झांसे में न आएं।

‘दिग्विजय को झूठ बोलने की आदत’

दिग्विजय सिंह के आरोपों पर कृषि मंत्री ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह की तो आदत बन गई है आरोप लगाना। उन्होंने जब-जब हमारी सरकार पर आरोप लगाए तब-तब जनता ने उनको आड़े हाथों लिया। चाहे विधानसभा के चुनाव हों चाहे लोकसभा के चुनाव हों। चाहे हरियाणा के चुनाव हो जहां-जहां वे झूठे आरोप लगाते हैं जनता इसका बाकायदा जवाब दे रही है।’

‘ठोस सबूत हों तो दें’

कंषाना ने कालाबाजारी और वितरण में गड़बड़ी के आरोप पर कहा, ‘रहा सवाल आरोप-प्रत्यारोप का तो उनके पास कोई ठोस सबूत हों तो हमारे पास लाए, कहां कालाबाजारी हो रही है? वे कहीं कह रहे हैं कि समिति में गड़बड़ी हो रही है, कहीं कह रहे हैं कि खाद- बीज में हो रहा है। ऐसी हवा में लाठी मार रहे हैं। कहीं हो रहा है तो हमें बताओ कि इस जगह कालाबाजारी हो रही है हम छापा डलवाएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’