ग्वालियर। जिले के करहैया इलाके में दलित समाज की शादी में हंगामा कर दूल्हे के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर अभी तक पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। उल्टे दलित समाज के लोगों पर ही दूसरे समाज की महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज कर दिया है। इसको लेकर दलित समाज के लोगों ने तथागत भगवान गौतम बुद्ध के चित्र के साथ फूलबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि बगिया गांव से रिठोदन क्षेत्र में नरेश जाटव की बारात गई थी ।इसमें धूमधाम से बग्घी पर दूल्हे नरेश जाटव को बिठाकर बारात निकाली जा रही थी। कुछ लोग डीजे पर डांस कर रहे थे और पैसे भी लुटा रहे थे। इसी बीच उन पर रावत समाज के कुछ लोगों द्वारा पहले पानी फेंका गया फिर बात बढ़ने पर दूल्हे के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि रावत समाज के लोगों ने दूल्हे की सोने की चैन भी लूट ली लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ मामूली मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं रावत समाज की ओर से भी बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और उन पर आरोप है कि आरोपियों ने रावत समाज के घर के सामने से निकाली जा रही बारात को रोक कर उनकी महिलाओं के साथ छेड़खानी की और उन पर पैसे फेंके दलित समाज के लोगों का यह भी कहना है कि मौके पर मौजूद एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने आरोपियों का साथ दिया।

पुलिस का कहना है कि दोनों ही पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की गई है ।पुलिस ने कहा है कि चूंकि आरोपियों की महिलाओं के साथ छेड़खानी की गई है ऐसा दूसरे पक्ष में आरोप लगाया है। इसलिए दोनों ही मामलों पर जांच की जारही है।