Highlights- दमोह के बटियागड़ से रवाना हुई अनोखी रथ यात्रा
संकल्प किया राम लला की स्थापना के बाद बालों से खींचकर ले जाएंगे रथ
विभिन्न पड़ावों के बाद अयोध्या पहुंचेगी रथ यात्रा
दमोह जिले के बटियागढ़ में राम मंदिर के निर्माण के संकल्प को पूर्ण करने के लिए एक शख्स अपने बालों से राम रथ को खींचते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुआ है।
अयोध्या में 500 वर्षों बाद हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों की भक्ति और आस्था अपने चरम पर है. लोग अपनी भक्ति और आस्था को प्रदर्शित करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे दमोह जिले के बटियागढ़ निवासी बद्री विश्वकर्मा इस पावन अवसर पर अपने लिए गए संकल्प को पूर्ण करने के लिए बालों से रामरथ खींचते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं।
बद्री विश्वकर्मा ने मंदिर निर्माण की इच्छा के लिए अपने मन में यह संकल्प लिया था कि जब कभी भी मंदिर का निर्माण होगा वह अपने बालों से रथ को खींचते हुए अयोध्या लेकर जाएंगे। ऐसे में जब 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और आराध्य श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे, तो बद्री भी अपना संकल्प पूर्ण करने के लिए अयोध्या के लिए निकल पड़े। उनकी इस यात्रा के पूर्व विधिवत साधु संतों की उपस्थिति में पूजन अर्चन किया गया
जयकारों के साथ रथ रवाना
लोगों की भीड़ के बीच श्रीराम के जयकारों के साथ उनके रथ को रवाना किया गया। करीब 490 किलोमीटर के सफर में विभिन्न पड़ाव से होकर गुजरता हुआ यह रथ अयोध्या पहुंचेगी जहां उनका संकल्प पूर्ण होगा।