दमोह (Damoh)। जल योग, सुनकर ही अत्याधिक कठिन योगाभ्यास का अनुभव होता है। मध्यप्रदेश के दमोह में एक ऐसे ही योग गुरू हैं जिन्हें योग करते देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। Damoh Yoga Guru
आमतौर योग की इस विधा को करना बेहद कठिन है। यह एक ऐसी साधना है जिसे कई वर्षों के अभ्यास के बाद ही किया जा सकता है। इस योग को करते हैं दमोह जिले के भगवान दास दाहिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि भगवानदास दमोह के हिंडोरिया थाने के बांदकपुर में प्रधान आरक्षक यानी हवलदार हैं। इसके बाद भी अपने व्यवस्ततम दिनचर्या के चलते भी वे इसका अभ्यास लगातार करते रहे हैं। Damoh Yoga Guru
कठिन अभ्यास से हुए पारंगत
भगवानदास बताते है। कि वे इस योग का अभ्यास बीते करीब दस सालों तक करते रहे। जिसके बाद ही आज जल में योग करते हुए खुद को ठहरा पाना संभव हुआ है। भगवानदास आज भी रोजाना इस योग को करते हैं। भगवानदास का कहना है कि शुरूआती दिनों में इसे करने में कुछ कठिनाई का अनुभव जरूर हुआ था, लेकिन प्रतिदिन के अभ्यास के बाद अब इसे जल में योग के करना आसान हो गया है। वे अब तक 2 घंटे तक पानी में योग करते हुए बिता चुके हैं और जल में योग करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। Damoh Yoga Guru
आला अफसर भी कायल, वीरता पुरस्कार भी मिला
भगवानदास दाहिया के इस फन के कायल उनके आला अफसर भी हैं। सिंहस्थ महाकुंभ में भी उन्होंने योग करके सुर्खियां बटोरी थीं। यही नहीं उन्हें वीरता पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें क्षेत्रीय लोग पुलिस का हनुमान कहकर भी पुकारते हैं। Damoh Yoga Guru