उज्जैन। धर्म नगरी उज्जैन को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां बड़नगर रोड पर स्थित गुरुकुल दंडी सेवा आश्रम में शिक्षा अध्ययन करने वाले नाबालिग छात्रों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य का मामला सामने आया है। घटना थाना महाकाल क्षेत्र की है। इसकी दो नाबालिग बच्चों ने पुलिस को शिकायत की है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल एसपी प्रदीप शर्मा ने बच्चों के बयान लेने के आदेश दिए और प्रकरण दर्ज किया। वहीं एक टीम गठित कर मामले की बारीकी से जांच करवाई जा रही है।
यहीं रहकर करते हैं शिक्षा अध्ययन
बताया जा रहा है कि आश्रम में पंडिताई की शिक्षा दी जाती है। शिक्षा ग्रहण करने के लिए उज्जैन के अलावा आसपास के जिलों के भी बच्चे यहां आते हैं और यहीं रहकर शिक्षा अध्ययन करते हैं। दो नाबालिगों ने पुलिस को बयान दिए और अपने साथ हुए यौन शोषण व अनैतिक कृत्य के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने आश्रम के दो आचार्य पर केस दर्ज किया है। एक आचार्य को हिरासत में भी ले लिया गया है जबकि एक फरार है।
12 और 14 वर्ष बच्चों की उम्र
आरोप लगाने वाले छात्रों की उम्र 12 और 14 वर्ष बताई जा रही है। मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौड़ ने बताया कि एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा गठित पुलिस टीम बारीकी से जांच कर रही है। बच्चों के साथ इस प्रकार का अनैतिक कृत्य कितने समय से हो रहा था इस बात का पता लगाया जा रहा है। अन्य बच्चों को भी विश्वास में लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कितने बच्चों के साथ इस प्रकार का कृत्य हुआ है और कौन-कौन आरोपी इस कृत्य में शामिल है। आरंभिक जांच में पुलिस ने आरोपी आचार्य राहुल और आचार्य अजय के खिलाफ धारा 377, 506 व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी राहुल आचार्य को हिरासत में ले लिया गया है।
- बड़नगर रोड पर दंडी सेवा आश्रम में दो नाबालिग छात्रों के साथ अनैतिक कार्य
- आश्रम के ही दो आचार्यों पर लगे आरोप
- थाना महाकाल पुलिस ने केस दर्ज कर एक आचार्य को हिरासत में लिया, दूसरा फरार
- दंडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा दी जाती है
- दो छात्रों ने दो आचार्य पर लगाए यौन शोषण और अनैतिक कृत्य के आरोप
- एसपी ने पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की अन्य बच्चों के भी लिए जा रहे हैं बयान