जबलपुर (Jabalpur)। कटंगी के पास तुल्ला बाबा की पहाड़ी पर मृत मवेशियों के कंकाल मिलने से तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। घटना बुधवार सुबह की है। देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। jabalpur katangi kankal
गोवंश के भी अवशेष होने का अंदेशा
मृत मवेशियों के अवशेष में गोवंश के भी अवशेष होने का अंदेशा जताते हुए हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया। घटना का पता चलते ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया। मौके से मवेशियों के अवशेष जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं, ताकि यह पता चल सके कि मवेशियों की मौत कैसे हुई और अवशेष किस मवेशी के हैं। jabalpur katangi kankal
मवेशियों के कंकाल काफी पुराने
जानकारी के अनुसार पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मवेशियों के कंकाल काफी पुराने हैं। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने कटंगी के पास पहाड़ी पर मृत मवेशियों के अवशेष देखा। यह सूचना गांव में आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद बजरंग दल व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। jabalpur katangi kankal
पिछले कुछ दिनों से लगातार गौवंश की हत्या के मामले अलग-अलग जिलों से आ रहे हैं, जिस वजह से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश बना हुआ है। jabalpur katangi kankal