इंदौर। इंदौर (Indore News) में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण शहर के हीरानगर थाने में देखने को मिला। जहां पुराने अपराध में पेश होने के लिए थाने में पेश होने गए बदमाशों ने रील बनाई और उसे वायरल कर दिया। इस पर थाना प्रभारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई तो की लेकिन, कड़ा एक्शन लेने में लाचार दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि या तो मेरा ट्रांसफर करा दो या फिर मुझे गोली मार दो।

Smart Meter Hack: स्मार्ट मीटर के फुल प्रूफ होने का दावा फेल, रिमोट कंट्रोल से हो रही बिजली चोरी

यह है पूरा मामला

इंदौर के हीरानगर थाने (Indore News) के अंदर दो बदमाश एक पुराने अपराध में पेश होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बेसबॉल के बैट के साथ रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इन बदमाशों में से एक का नाम रवि प्रजापति बताया जा रहा है कि जो कि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का ड्राइवर है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिनों एससी/एसटी केस में रवि प्रजापति और युवराज गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जब वो इसके लिए थाने में पेश हुए तो उन्होंने वहां रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर रील के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी नेता जय सिंह ठाकुर अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपराधियों में पुलिस का डर न होने की बात कही।

इस पर बीजेपी नेता से हीरानगर थाना प्रभारी पीएल शर्मा ने कहा, ”अगर आपको लगता है कि पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है तो मेरा ट्रांसफर करवा दो या मुझे गोली मार दो।”