रायपुर। मंगलवार को झारखंड के जमशेदपुर में हुए ट्रेन हादसे (Railway News) में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों घायल हो गए। इस भीषण हादसे का असर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है।

बिलासपुर रेल मंडल (Railway News) से गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, वहीं 17 का रूट बदल गया है। वहीं 6 गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई हैं। यानी वो ट्रेनें जो अपने लास्ट स्टेशन से पहले ही रुक जाएंगी।

कौन हैं रमेन डेका जो बुधवार को लेंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल की शपथ?

कैंसिल होने वाली ट्रेनें

22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांतबांजी एक्सप्रेस
08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस
12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
02863 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल
18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
12809 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल
18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
18189 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस

डायवर्ट रुट वाली ट्रेनें

12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस
12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस
12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस
12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
18112 यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस
12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
12890 एसएमवीटी बेंगलुरु-टाटानगर एक्सप्रेस
18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस
12101 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस
12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस
12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल
12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस

शॉर्ट टर्मिनेट

18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, राउरकेला में समाप्त
18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस, चक्रधरपुर में समाप्त
18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, आद्रा में समाप्त
18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, आद्रा से शुरू
18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, आद्रा से शुरू
18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस, बिलासपुर में समाप्त