ग्वालियर। जिले की नारायण विहार कॉलोनी में बड़ी कार्रवाई की गई है। करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए 100 से अधिक अवैध मकानों को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया है। लोगों को भू-माफियाओं ने सस्ते दामों पर जमीन पर प्लॉट काट कर बेच दिया था। जिसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गई थी। अब सरकारी जमीन को बेचने वाले भू-माफिया के खिलाफ एफआईआर कराने की बात कही है।

दरअसल, गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण बिहार कॉलोनी में आज सुबह अचानक राजस्व, नगर निगम और पुलिस का अमला जेसीबी मशीनों और अन्य दस्ते व उपकरणों के साथ पहुंचा। यहां औद्योगिक क्षेत्र की सरकारी जमीन पर कच्चे पक्के मकान, खुदी हुई नींव के द्वारा 100 से अधिक लोगों ने कब्जा किया हुआ था। वहां मौजूद लोगों ने भारी भरकम अमला देखकर उनका विरोध किया, लेकिन उनका विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल सका और जेसीबी मशीन की मदत से यहां मौजूद घरों को तोड़ दिया गया।

पैसे देकर खरीदी जमीन
तोड़े गए घरों के कब्जा धारियों ने अधिकारियों को बताया कि उनके द्वारा यहां जमीन पैसे देकर खरीदी गई है। कुछ लोगों ने षड्यंत्र पूर्वक इस जमीन को अपनी बताकर यहां नोटरी के जरिए लोगों को 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक में पांच व आठ सौ स्क्वेयर फीट के जमीन के टुकड़े बेच दिए। जहां लोगों ने धड़ाधड़ कुछ ही महीनों के अंदर अपने मकान बना लिए। कुछ मकान निर्माणाधीन थे जबकि कुछ की नींव भरी हुई थी और कुछ मकान पूरी तरह से बनाकर उनमें किराएदार भी रख दिए थे। प्रशासन के मुताबिक करीब 15 से 20 बीघा जमीन पर यह कब्जे लोगों ने कर रखे हैं। जिसकी कीमत करोड़ो में है। जिसे पूरी तरह से खाली कराया गया है। वहीं अधिकारियों कहना है कि जमीन बेचने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ थाने में एफआईआर कराई जाएगी।