भोपाल। 4 जून को लोकसभा चुनाव के चुनावी परिणाम आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी अपनी युवा फोर्स तैयार करने वाली है। हालांकि पीसीसी जीतू पटवारी ने युवा फोर्स तैयार करने के संकेत भी दिए हैं। वही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वास्तु दोष को लेकर भी लगातार एक्सपर्ट से सलाह ली जा रही है। युवा फौजी के जरिए मिशन 2028 की ओर प्रदेश कांग्रेस आगे बढ़ाने वाली है। देखें ये रिपोर्ट…

  • युवाओं की फौज जीतू पटवारी करेंगे तैयार
    लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस हुई एक्टिव
    संगठन के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी होगा बदलाव
    प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के वास्तु दोष पर जीतू पटवारी कर रहे हैं काम
    नई फौज के साथ नए कांग्रेस कार्यालय का भी रिनोवेशन
    लोकसभा चुनाव में कंधे से कंधे मिलने वाले व्यक्ति को मिलेगी जवाबदारी

लोकसभा चुनाव के चारों चरण के मतदान मध्य प्रदेश में संपन्न हो चुके हैं और 4 जून को चुनावी परिणाम माना है,मगर लोकसभा चुनाव के पहले जिस प्रकार से कांग्रेस के हाई कमान ने युवा नेता पर विश्वास जताते हुए जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को बनाया है। उसके बाद से ही जीतू पटवारी अपनी नई टीम तैयार करने की कोशिश पर है, हालांकि पटवारी ने संकेत दिया है कि बहुत जल्द वह अपनी फौज तैयार करेंगे वाले है। वही कांग्रेस कार्यालय कि यदि बात करें तो वास्तु दोष के साथ-साथ रिनोवेशन का भी काम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जोरो से किया जा रहा है। हालांकि जीतू पटवारी ने संकेत देते हुए कहा कि जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान संगठन के लिए मेहनत की है उन्हें संगठन में जगह दी जाएगी।

किया जाएगा विस्तार
जहां जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ही प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी भंग कर दी गई थी और बड़े लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि कार्यकारिणी का फिर से ही विस्तार किया जाएगा। वहीं अब 4 जून के बाद संभावना लग रही है कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इस कार्यकारिणी में नए चेहरे दिखाई देंगे। हालांकि वास्तु दोष से लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रिनोवेशन का काम जोरों से है, क्योंकि कार्यकारिणी का विस्तार होगा तो केबिन भी बनाए जाएंगे, जिसके चलते अभी से ही तैयारी देखने को मिल रही है।

युवा नेताओं को दी जाएगी जगह
2024 के चुनावी संग्राम में देखने को मिला है कि जीतू पटवारी प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार की कमान अपने ही कंधे पर लेकर घूमते हुए दिखाई दिए। वही उमंग सिंगार नेता प्रतिपक्ष की यदि बात करें तो कुछ जगहों पर उमंग और जीतू की जोड़ी देखने को मिली है, मगर जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में युवा प्रत्याशियों को टिकट दी है, उसे साफ हो गया है कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा नेताओं को जगा दी जाएगी। हालांकि मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह खत्म हो चुकी है, कांग्रेस पार्टी ने जो चुनाव के दौरान चंदा लिया है, इसी चंदे के पैसे से रिनोवेशन किया जा रहा है।

जीतू का टोटका ?
24 के चुनावी रण में कांग्रेस पार्टी को हर जिले से एक के बाद बड़े झटके मिलते हुए दिखाई दिए। वहीं चुनावी परिणाम आने के बाद पीसीसी जीतू पटवारी अपनी युवा फौज की घोषणा करने वाले हैं, हालांकि वास्तु दोष से लेकर कंधे से कंधे मिलाने वाले कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीजेपी सरकार को चुनौती देने की रणनीति पर जीतू पटवारी काम करते दिखाई दे रहे हैं, अब देखना होगा कि जीतू का टोटका और फौजी कितना प्रदेश में कमाल करती है।