नीट यूजी के एग्जाम इस वर्ष 5 मई को आयोजित किए गए थे जिसमें परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक देशभर के 557 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
NTA जल्द जारी करेगी आंसर—की
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2024) की आंसर की जारी करेगी। आंसर की परीक्षा के बाद एक या दो सप्ताह में आने की उम्मीद रहती है, हालांकि इसकी तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
कितने मार्क्स कि होती है परीक्षा
नीट परीक्षा 720 अंकों की होती है जिसमें 80 अंकों के लिए फिजिक्स, 180 अंकों के लिए केमिस्ट्री और 360 अंकों के लिए बायोलॉजी, जिसमें जूलॉजी के 180 अंक के प्रश्न और बॉटनी के 180 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।
नीट की मार्किंग
प्रत्येक सही उत्तर के लिए, छात्रों को 4 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाता है। यदि कोई प्रश्न छूट गया तो कोई अंक नहीं दिया जाएगा और न ही काटा जाएगा।
कब तक जारी होगा रिजल्ट
आंसर—की जारी होने के बाद 14 जून तक नीट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जिसे छात्र neet.ntaonline.in और exams.nta.ac.in/NEET/ से देख पाएंगे।