मंडला । किसान अब तक अपने खेतों मे धान, गेहूं या अन्य फ़सलों की खेती किया करते थे। जिसमें लागत ज्यादा लगा करती थी, लेकिन अब किसान एक अलग किस्म की फसल अपने खेतों मे लगा रहे जिसे चिया सीड्स कहा जाता है, जिसकी लागत भी कम होती है। पहली बार फसल लगाकर किसान अब खुश नजर आ रहे है वहीं अब उन्हें अंतिम फसल आने का इंतजार है।
मंडला तिन्दुआ बम्हनी के कुछ किसान करीब 10 एकड़ पर विशेष किस्म की फसल लगा रहे हैं जिसे चिया सीड्स कहते है। आत्मा परियोजना विभाग द्वारा किसानों को इसके बीज उपलब्ध कराए गये और इन्हीं के मार्गदर्शन से किसानो ने पहली बार इस फसल को लगाया। बताया जा रहा है कि यह एक उन्नत फसल जिसमें मुनाफा ही मुनाफा है। किसानों का कहना है की यह फसल मे गेहूं से भी कम लागत लगती है। एक एकड़ में मात्र 10 हजार का खर्चा है तो फसल करीब 90 हजार की होती है। किसानों का कहना है यदि मुनाफा इस फसल से होता है तो हम इसे आने वाले समय मे 50 एकड़ मे खेती करेंगे।
आत्मा परियोजना के उपसंचालक का कहना है जमीन मे एक सी फसल लगाने से मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम होती है। गेहूं की फसल से ज्यादा फ़ायदा चिया सीड्स की फसल में है। वहीं चिया सीड्स का इस्तेमाल दवाइयों और केप्सूल में किया जाता है, शरीर के लिये ये फायदे मंद है। शरीर के हार्ट के ब्लॉकेज और नस नाड़ियों के ब्लॉकेज को ठीक करने मे चिया सीड्स की दवाइयां कारगर होती है। इसलिये फ़सलों को बदल कर लगाना चाहिये हमने पूरे मंडला जिले मे इस बार 60 एकड़ मे फसल लगाए है। लेकिन इस फसल के आने के बाद जो फायदा हुआ उससे मंडला जिले मे 600 एकड़ मे खेती की जाएगी।