नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Assembly elections announced) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों (फेज) में वोट डाले जाएंगे। वहीं हरियाणा में एक केवल एक फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 4 अक्टूबर को दोनों राज्यों के परिणाम घोषित होंगे।

आखिर ऐसा क्या हुआ जो महाकाल मंदिर में उतरवाए गए श्रद्धालुओं के कपड़े? पुजारी ने कही ये बात

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Assembly elections announced) ने कहा, ‘थ्री जेंटलमेन आर बैक। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। देशभर ने चुनाव का पर्व मनाया। लंबी कतारें दिखीं, बुजुर्ग, यूथ वोट डालने गए। लोकतंत्र का जीवित उदाहरण देश ने देखा। जो तस्वीर भारत ने दुनिया को दिखाई, वो चकित करने वाली थीं। जो चमक हमने देखी, वो बहुत दिन तक दिखाई देगी। जब भी कहीं दुनिया में चुनाव होंगे, आपको अपने देश की याद आएगी और हमारी ताकत की याद दिलाती रहेगी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में हमने जिनसे, राजनीतिक दलों से बात की, सबका मत था कि जल्द से जल्द चुनाव हों। आपको याद है कि मतदान केंद्र पर जो लंबी कतारें लगी थीं, वो जम्हूरियत की ताकत थी। उम्मीद और जम्हूरियत की झलक बताती है कि अवाम अपनी तकदीर खुद बदलना चाहते हैं। लोग चाहते हैं कि खुद देश का भविष्य बदलने का हिस्सा बने।’ बता दें कि कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में 90 सीटें

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC हैं… मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है।” इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक शायरी भी सुनाई। जिसमें उन्होंने कहा, “मैं जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए एक लाइन कहना चाहता हूं…लम्बी कतारों में छुपी है, बदलते सूरत-ए-हाल, यानी जम्हूरियत की कहानी। रोशन उम्मीदें, अब ख़ुद करेंगी गोया, अपनी तकदीरें बयानी | जम्हूरियत के जश्न में, आपकी शिरकत, दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।”

हरियाणा में 2.01 करोड़ वोटर

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है।”