भोपाल। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आंतकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई। इनमें एक मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले अनिल शुक्ला (45) भी हैं। जेपी फैक्ट्री में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत अनिल जम्मू-कश्मीर में सुरंग बनवाने का काम कर रहे थे। हमले के बाद अनिल को बिहार का रहने वाला बताया जा रहा था। बाद में उनके मध्यप्रदेश से होने की जानकारी मिली। (Jammu and Kashmir terror attack)

ट्रेन के किराये में कर सकते हैं रीवा से भोपाल तक का हवाई सफर! विंध्यवासियों को CM मोहन यादव की बड़ी सौगात

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में रविवार शाम (20 अक्टूबर) आतंकियों ने गैर स्थानीयों पर हमला कर दिया। सभी लोग मेस में खाना खाने के लिए इकट्ठा हुए थे तभी आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए, जिनका इलाज श्रीनगर मेडिकल में चल रहा है। (Jammu and Kashmir terror attack)

सीएम ने जताया दुख

वहीं सीधी के इंजीनियर की मौत पर एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। सीएम ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत ग्राम डिठौरा के एक होनहार इंजीनियर अनिल जी शुक्ला के काल कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। दुःख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से शोक संतप्त परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने एवं ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।”

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 21, 2024