भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश (Weather Alert) का दौर जारी है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने इंदौर समेत राज्य के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले शनिवार से लेकर रविवार तड़के भोपाल, जबलपुर, खरगोन, सागर, सतना और सिवनी समेत 9 जिलों के कई इलाकों में तेज और हल्की बारिश हुई।
मौसम केंद्र भोपाल (Weather Alert) ने आज एमपी के दक्षिणी भाग में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ पूरे प्रदेश में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने और चमकने के आसार जताए हैं।
प्रदेश के बाकी हिस्सों के जैसे पश्चिमी भोपाल में अभी तेज बारिश नहीं हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इसका कारण फिलहाल किसी मानसूनी सिस्टम का एक्टिव नहीं होना है। इसके साथ ही प्रदेश के ऊपर से गुजरने वाली ट्रफ लाइन, जिससे बारिश होता है वो यूपी की ओर शिफ्ट हो गई है।
‘मैं मुंबई में हूं, लेकिन मन कार्यकर्ताओं के साथ जश्न में शामिल होने का है’ , ऐसा क्यों बोले सीएम मोहन ?
रविवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार (14 जुलाई) को इंदौर, देवास, खंडवा, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर और नरसिंहपुर समेत 20 जिलों तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, भोपाल और जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भोपाल में बढ़ा बड़े तालाब का वॉटर लेवल
भोपाल में बड़े तालाब का वॉटर लेवल बढ़ गया है। इसकी वजह इसे भरने वाली कोलांस नदी का पानी एक फीट तक बढ़ना है। राजधानी में शनिवार को भी बारिश हुई। अब तक यहां 450 मिमी बारिश हो चुकी है जो कि सीजन के कोटे (986 मिमी) से लगभग आधी है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार (14 जुलाई) को छत्तीसगढ़ के जशपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर और कोंडागांव में बारिश होगी। विभाग ने यहां बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि राज्य में अब तक मानसूनी बारिश अच्छे से नहीं हुई है। करीब एक महीने पहले दस्तक देने वाला मानसून अब कमजोर पड़ गया है। अभी तक राज्य में 227.9 मिमी बारिश हुई है, जो कि औसत से 31 फीसदी कम है।
1 जून से लेकर 13 जुलाई तक प्रदेश में 332.4 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। प्रदेश के 33 जिलों में से 12 जिलों में अब तक औसत और 20 जिलों में औसत से कम बारिश हो चुकी है। वहीं, दो जिले सरगुजा और बेमेतरा में सूखे जैसे हालात हैं।
CM Mohan Yadav के गरिमामय सानिध्य में तलाशेंगे कान्हा की चरण रज, BSTV का विशेष आयोजन श्रीकृष्ण पाथेय