खण्डवा। इन दिनों देश मे ही नहीं विदेशों में जय श्री राम का जयघोष हो रहा है। हर कोई राममय नजर आ रहा है। यही नहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लोगों का उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तांता लगा हुआ है। देश दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु सड़क, रेल और वायुमार्ग से भगवान राम की नगरी में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अप और डाउन ट्रेनों से उतरे अयोध्या के श्रद्धालुओं ने जमकर नाच गाना किया। हर कोई राममय नजर आया।
2 रेलगाड़ियां खंडवा रेलवे स्टेशन पर रुकीं
दरअसल, महाराष्ट्र के कोल्हापुर से अयोध्या जाने वाली और अयोध्या से गुजरात के सूरत आने वाली 2 रेलगाड़ियां खंडवा रेलवे स्टेशन पर रुकीं। कुछ ही मिनट के लिए ठहरी ट्रेनों से उतरे यात्री खुद को रोक नहीं पाए, सभी ने जमकर नाच-गाना किया।
देखते ही रह गए जीआरपी के जवान
जीआरपी के जवान भी इन्हें देखते ही रह गए। हालांकि, इन्हें रोकने की बजाए व्यवस्था संभालने के लिए व्हिसल यानी सीटी बजाकर धीरे.धीरे श्रद्धालुओं को ट्रेनों में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना कराया गया। कुछ देर के लिए बदले माहौल को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकाॅर्ड करने में देरी नहीं की।
खंडवा रेलवे स्टेशन पर गूंजा ''जय श्री राम''
RM: https://t.co/B4ThoQYPMA @WesternRly @ShriAyodhya_ @ShriRamTeerth #Khandwa #MP #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #BSTV #AyodhyaRamMandir #jayshriram pic.twitter.com/PePaAjSgVz
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) February 16, 2024
Comments are closed.