भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में जोरदार हलचल मची हुई है। बीते कई दिनों से दल—बदल करते हुए बड़ी संख्या में कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता इसे मोदी की हवा बता बता रहे हैं। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस अब अपने मार्ग से भटक गई है। हर दिन ही कोई न कोई कांग्रेस नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा है।
पट्टा पहनाकर दिलाई बीजेपी की सदस्यता
इसी कड़ी में आज जबलपुर के लगभग 20 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें सदस्यता दिलाने मुख्यमंत्री मोहन यादव बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा भी मौजूद रहे। इन्हें बीजेपी का पट्टा पहनाकर बीजेपी में स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुछ नेताओं बीजेपी में घर वापसी भी की है। भाजपा ज्वाइन करने वाले कांग्रेसियों को भाजपा का पट्टा पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम सकारात्मक राजनीति करते हैं। हर बूथ मोदी बूथ बन रहा है। देश—प्रदेश में हर बूथ पर मोदी होंगे, 370 प्लस लक्ष्य रखकर मध्यप्रदेश के हर बूथ को जीतने का संकल्प लिया है। जो सकारात्मक राजनीति करना चाहते हैं वे आ रहे हैं उनका बीजेपी में बहुत स्वागत है। मोदी जी पर जनता ने विश्वास किया है। उन्होंने जो काम किया वो इतिहास में किसी ने नहीं किया।