रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 20 करोड़ की लागत से भव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ये ऐलान किया। दरअसल, सीएम विष्णुदेव साय ने यहां स्टेडियम बनाने की मांग की थी जिस पर मांडविया ने यह घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी स्टेडियम में आदिवासी समुदाय के बच्चे ओलंपिक खेलेंगे। यही मेरी शुभकामनाएं हैं। (CM Vishnudev Sai)
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 13, 2024
निकाली गई ‘माटी के वीर’ पदयात्रा
बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के बाद माटी के वीर पदयात्रा निकाली गई। इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने किया। सात किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा की शुरूआत में पीएम नरेंद्र मोदी की पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण किया गया। कोमोडो गांव से शुरू हुई यह यात्रा रणजीत स्टेडियम मे समाप्त हुई। यात्रा में केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, CM साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी और केंद्रीय मंत्री के साथ 10 हजार से ज्यादा ‘माई भारत यूथ वॉलेंटियर्स’ शामिल हुए। यात्रा के दौरान ये वॉलेंटियर्स आदिवासी समुदायों को लाभ पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई। (CM Vishnudev Sai)
रायपुर से गिरफ्तार हुआ शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला वकील, नोटिस के बाद पेश न होने पर मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन
कार्यक्रम में जनजातीय नायकों की जीवन गाथा, जनजातीय संस्कृति, आभूषण, व्यंजन और परंपराओं पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई। साथ ही, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। पदयात्रा के लिए जनजातीय समुदाय में अपार उत्साह देखा गया।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 13, 2024
PM मोदी ने बढ़ाया जनजाति समुदाय का गौरव – सीएम साय
कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती 15 नवम्बर को है, इस उपलक्ष्य में पदयात्रा होना सौभाग्य की बात है। पदयात्रा के माध्यम से जनजाति समुदाय की विरासत को सम्मान देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और प्रधानमंत्री जनमन योजना पीएम मोदी का जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। इन योजनाओं से जनजातीय समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और संपूर्ण भारतीय समाज स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर होगा।
सीएम साय ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस के माध्यम से आदिवासी समाज के सम्मान को बढ़ाने का विशेष अवसर प्रदान दिया है। वहीं आदिवासी समाज ने आयोजन के लिए रंगोली, चित्रकला, गीत-संगीत के जरिए उत्साहपूर्वक, पदयात्रियों का आत्मीय स्वागत कर इस आयोजन को और भी खास बना दिया।
जनजातीय समुदाय के सबसे बड़े नायक बिरसा मुंडा को याद करते हुए सीएम ने कहा कि जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत का अदम्य साहस के साथ मुकाबला किया। बिरसा मुंडा उन सभी नायकों के शौर्य और बलिदान के प्रतीक हैं।
#माटी_के_वीर#जनजातीय_गौरव_दिवस pic.twitter.com/GyyHlpAzyO
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 13, 2024
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस ने जनजातीय समुदाय को उपेक्षित करने का काम किया। वहीं पीएम मोदी ने जनजातीय समुदाय की शिक्षा की चिंता की, समुदाय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए एकलव्य विद्यालयों का विस्तार किया। समुदाय के लोगों की आय में बढ़ोतरी के वनधन योजना शुरू की है जिससे उन्हें वनोपज के सही दाम मिल रहे हैं। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत समुदाय के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 13, 2024