रायपुर। आज (सोमवार, 04 नवंबर) से छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की शुरूआत हो रही है। तीन दिन (06 नवंबर) तक चलने वाले इस भव्य समारोह का आयोजन नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में किया जा रहा है। राज्योत्सव के पहले दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। वहीं समापन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। (Chhattisgarh Rajyotsav 2024)
तीन दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। राज्योत्सव में बॉलीवुड के साथ कई स्थानीय कलाकार शिरकत करेंगे और प्रस्तुति देंगे। इसके साथ राज्योत्सव मैदान में विभिन्न विभागों स्टाल भी लगाए गए हैं। राज्योत्सव के अंतिम दिन में राज्य अलंकरण समारोह का भी आयोजन होगा। (Chhattisgarh Rajyotsav 2024)
आज झारखंड और छत्तीसगढ़ के दौरे पर CM मोहन यादव, BJP प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा और बैठक, रायपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम…
सीएम साय करेंगे अध्यक्षता
राज्योत्सव की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा शामिल होंगे। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे। राज्योत्सव कार्यक्रम में कैबिनेट समेत सांसद, विधायक व अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।
लोगों को मिलेगी फ्री बस सेवा
रायपुर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस आने में लोगों को सुविधा हो, इसके लिए 4 से 6 नवंबर तक फ्री बस सेवा शुरू की जाएगी। रायपुर ज़िला प्रशासन की ओर से शुरू की गई इस सुविधा के अंतर्गत दोपहर 3 बजे से हर घंटे बसें तूता नवा रायपुर के लिए रवाना होंगी। ये बसें रायपुर रेलवे स्टेशन, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागांव नए बस स्टैंड से मिलेंगी।
इन बसों पर ‘राज्योत्सव हेतु निःशुल्क बस सेवा’ का बोर्ड लगा रहेगा। रायपुर शहर से बसें दोपहर तीन बजे, चार बजे, पांच बजे, शाम छह बजे, सात बजे, आठ बजे और रात नौ बजे रवाना होंगी। इसी तरह वापसी के लिए ये बस शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, रात नौ बजे और दस बजे रवाना होंगी।
ख्याति प्राप्त कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। इसकी शुरूआत 4 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगी। बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शांतुन मुखर्जी (शानु) की प्रस्तुति रात्रि 7.45 बजे से होगी। इससे पूर्व रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा 12 लोक नृत्य की झलकियां, मोहन चौहान एवं साथी द्वारा आदिवृंदम, सुनील सोनी एवं टीम द्वारा क्षेत्रीय नृत्य संगीत तथा विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी।
दूसरे दिन, (5 नवम्बर) को राज्योत्सव में शाम 5 बजे से पुरानिक साहू अपने साथी सांस्कृतिक लहर गंगा, सुरेन्द्र साहू, भोला यादव के साथ लोक धुन, मोहन नायडू और साथियों द्वारा द मून लाईट रागा, राजेश अवस्थी, आरू साहू एवं नीति मोहन की प्रस्तुति होगी।
अंतिम दिन, (6 नवम्बर) अनुराग शर्मा द्वारा अनुराग स्टार नाईट, मनोज प्रसाद द्वारा इंडियाज गॉट टैलेंट मल्लखंभ, सवि श्रीवास्तव द्वारा जादू बस्तर एवं पवनदीप एवं अरूनिता के पार्श्व गायन अपनी प्रस्तुतियां देंगे।