रायपुर। स्वतंत्रता दिवस पर बस्तर गए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) शनिवार को वापस रायपुर लौट आए हैं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के 1200 से अधिक शहीद जवानों के स्मारक बनाए जाएंगे। साथ ही उनके परिवारों को शासकीय नौकरी दी जाएगी।

Indian Railway Board: छत्तीसगढ़ को रेलवे बोर्ड का बड़ा तोहफा, दो नई रेल लाइन के फाइनल सर्वे को मंजूरी

बनेंगे शहीदों के स्मारक

डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने अन्य बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि शहीद के परिवार के लोग अपनी समस्या को लेकर प्रशासन से बातचीत कर सकेंगे। हर महीने के दूसरे बुधवार को शहीदों के परिजन आईजी ऑफिस जाकर अपनी बात रख सकेंगे। बातचीत सफल न होने पर वो वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके सीधे डीजीपी से बात कर सकते हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में जितने भी जवान शहीद हुए हैं, उनके स्मारक बनाएं जाएंगे। इस तरह 1200 से ज्यादा शहीदों के स्मारक बनाए जाएंगे। शहीद जवान के परिवार वालों की ओर से इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी।

सीएम विष्णु देव साय का बड़ा एलान, छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का होगा गठन

छत्‍तीसगढ़ आएंगे अमित शाह  

डिप्टी सीएम शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के बारे में बात भी की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के छत्तीसगढ़ आगमन पर उनसे सभी विषयों को लेकर चर्चा होगी।

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने बताया कि अब नक्सल प्रभावित जिले बस्तर के आकाशवाणी केंद्र में 15 घंटों के कार्यक्रम में 55 फीसदी हलबी गोंडी सहित अन्य भाषाओं में कार्यक्रमों का प्रसारण होगा। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह और मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की गई थी जिस पर उन्होंने मुहर लगा दी है।