रायपुर। छत्तीसगढ़ में न्यायिक व्यवस्था में एक बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है, जिसमें 41 से ज्यादा जजों का तबादला किया गया है। इस तबादले के तहत, बलराम वर्मा को उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार विजिलेंस नियुक्त किया गया है।
वहीं सिराजुद्दीन कुरैशी को राज्य न्यायिक अकादमी का नया निदेशक बनाया गया है, जबकि आलोक कुमार और विवेक कुमार वर्मा क्रमशः रजिस्टर और एडिशनल रजिस्टर के पदों पर नियुक्त हुए हैं। इसके अलावा, टोप्पो को सेंट्रल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ई कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट का दायित्व सौंपा गया है।
आनंद प्रकाश दीक्षित को न्यायिक अकादमी का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त करते हुए, इस बड़े न्यायिक पुनर्गठन में अनेक स्पेशल जज, प्रिंसिपल जज तथा जिला एवं सेशन जजों के तबादले भी शामिल हैं।
यह पुनर्गठन न्यायिक प्रक्रिया को अधिक कुशल बनाने और न्याय दिलाने की प्रक्रिया को गति प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नई नियुक्तियाँ और तबादले राज्य में न्यायिक सेवाओं को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए किए गए हैं।