बलरामपुर। छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज में बुधवार को दिनदहाड़े करोड़ों की लूट (Balrampur Jewellery Shop Robbery) हो गई। तीन बाइक सवार बदमाशों ने शहर के नगरपालिका चौक पर स्थित राजेश ज्वेलरी में कट्टे की नोक पर करीब 5 करोड़ के जेवर लूट लिए।

जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर 1 से 2 बजे के बीच की है। बाइक सवार 3 युवक ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे थे। अंदर घुसकर उन्होंने कट्टा निकाल लिया और संचालक राजेश सोनी समेत शॉप के अन्य कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया। (Balrampur Jewellery Shop Robbery)

लव ट्रायंगल में गई SI की जान! लेडी कांस्टेबल ने साथी संग मिलकर कार से कुचला, थाने में सरेंडर कर बोले – ‘हमने उसे मार दिया’

इसके बाद बदमाशों ने शॉप समेत लॉकर में रखे सोने के जेवरात निकलवाए। इस दौरान दुकान संचालक के रोकने पर बदमाशों ने उन पर कट्टे के बट से हमला किया। इसके बाद बदमाशों ने सभी जेवरातों को अपने साथ लाए बैग में डाला और फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने केवल 15 मिनट के अंदर ही इतनी बड़ी बारदात को अंजाम दिया। पुलिस आशंका जता रही है कि लुटेरों ने पहले से ही दुकान की अच्छे से रेकी की होगी। उन्होंने ऐसे समय में लूट की वारदात को अंजाम दिया, जब दुकान में ग्राहकों की संख्या बहुत कम थी।

पुलिस ने शुरू की तलाश

बदमाशों के भागने के बाद ज्वेलरी के कर्मचारियों ने शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है। इसके साथ ही उनके झारखंड की ओर जाने की आशंका के तहत वहां पुलिस की एक टीम भी भेजी गई है। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। वारदात के बाद ज्वेलरी शॉप के बाहर लोगों की भीड़ लग गई है। पुलिस लुटेरों के बारे में जानकारी एकत्रित करने के लिए शॉप और उसके आसपास के सीसी टीवी फूटेज भी खंगाल रही है। घटना के बाद बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी भी रामानुजगंज पहुंच गए हैं।

8 किलो सोना लूटकर भागे

दुकान के संचालक राजेश सोनी रामानुजगंज के वार्ड 8 के पार्षद हैं। उनकी ज्वेलरी शॉप शहर में सबसे बड़ी है। इसके साथ ही बलरामपुर में भी उनकी एक और ज्वेलरी शॉप की ब्रांच है। बलरामपुर ज्वेलरी शॉप की जिम्मेदारी राजेश खुद संभालते हैं। वहीं, रामानुजगंज ज्वेलरी शॉप का काम उनकी बहन सीमा सोनी देखती हैं। राजेश के मुताबिक रामानुजगंज की शॉप में ही स्टॉक का पूरा सोना रखा हुआ था। लुटेरे दुकान से 8 किलो से ज्यादा सोना लूटकर ले गए हैं।