रायपुर। छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय (chhattisgarh news) दिल्ली दौरे पर हैं। जहां उन्होंने सीएम ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और अश्विनी वैष्णव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी थे। इस दौरान सीएम साय ने केंद्रीय मंत्रियों से राज्य में रेल परियोजनाओं समेत विषयों पर अहम चर्चाएं कीं।
Developed Chhattisgarh: युवाओं ने सीएम के सामने रखे अपने आइडियाज़, विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने में होगा इस्तेमाल
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (chhattisgarh news) से मुलाकात के बाद उन्होंने “आज हम दिल्ली प्रवास पर हैं, हमारे साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात हुई है। बहुत सार्थक चर्चा हुई है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में नई रेल लाइनों का निर्माण होने वाला है।”
#WATCH दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आज हम दिल्ली प्रवास पर हैं, हमारे साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात हुई है… बहुत सार्थक चर्चा हुई है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में नई रेल लाइनों का निर्माण होने वाला है…” https://t.co/3KMp0uY4Km pic.twitter.com/ncFP5NQSyt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2024
मुलाकात में सीएम साय ने रेलमंत्रारी से राज्य की चार प्रमुख रेल परियोजना धर्मजयगढ़-पत्थलगांव, लोहरदगा नई लाइन परियोजना, अंबिकापुर-बरवाडीह और खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन परियोजना और रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना के जल्द शुरू करने का आग्रह है। जिस पर रेल मंत्री ने इन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य का आश्वासन दिया है।
इससे पहले बैठक केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात के बाद उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसे लेकर जानकारी साझा की। अपनी पोस्ट में सीएम ने लिखा, ‘केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ईएसआईसी अस्पताल और भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा नए सेंटर खोले जाने की दिशा में सार्थक चर्चा की। बनी सहमति के आधार पर राज्य सरकार जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजेगी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे।’
Government Strict: गौ तस्करी को लेकर सरकार सख्त, नए नियम में सज़ा, जुर्माना और कुर्की तक का प्रावधान
छत्तीसगढ़ के दौर पर आ सकते हैं अमित शाह
जुलाई महीने के आखिर तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वह नक्सल मोर्चे पर सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और अन्य एजेंसियों के साथ अहम बैठक करेंगे।
इस बैठक में राज्य में फैले नक्सलवाद के खात्मे का ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा। जिसमें एंटी नक्सल ऑपरेशन का रोडमैप समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।